Saturday, August 1, 2009

जयपुर का जवाहरात उद्योग व वैश्विक मंदी भाग १

# #

संपूर्ण विश्व इस समय मंदी की चपेट में है और जवाहरात उद्योग भी इससे अछूता नहीं है। जयपुर का निर्यात व्यापार भी बहुत प्रभावित हुआ है। जयपुर से सबसे ज्यादा माल अमरीका जाता है एवं मंदी का सबसे अधिक प्रभाव भी अमरीका पर ही पड़ा है। इससे जयपुर के जवाहरात निर्यात पर बहुत बुरा असर हुआ है। भारत में अभी भी मंदी का असर कम है और यहाँ पर माल की बिक्री हो रही है। परन्तु अकेले भारत की खपत से विश्व व्यापी मंदी की भरपाई नही हो सकती।

पन्ना, मानक, नीलम आदि कीमती (प्रेसियस) रत्नों की स्थिति तो फिर भी ठीक है क्योंकि इसकी खपत भारत में काफी है परन्तु गार्नेट , अमे्थिस्ट, पेरिडोट आदि अर्ध कीमती (सेमी प्रेसियस) रत्नों की स्थिति बहुत ख़राब है।
अर्ध कीमती (सेमी प्रेसियस) में सिर्फ़ तुरमलि ही भारत में लोकप्रिय है। इसलिए उसकी बिक्री फिर भी ठीक है।
आगे पढ़ें:
जयपुर का जवाहरात उद्योग व वैश्विक मंदी भाग
Important for investors

Presented by:
Vardhaman Gems

To be continued......

##

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

No comments:

Post a Comment